स्पर्शाघात से अधेड़ किसान की मौत

शव का पोस्टर्माटम कराने से किया मना गढ़पुरा . गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव के बहियार में सोमवार को टूट कर गिरे 11 हजार फेज के विद्युत तार की चपेट में आने से एक अधेड़ किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड संख्या-3 निवासी 55 वर्षीय मो शब्बीर आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:01 PM

शव का पोस्टर्माटम कराने से किया मना गढ़पुरा . गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव के बहियार में सोमवार को टूट कर गिरे 11 हजार फेज के विद्युत तार की चपेट में आने से एक अधेड़ किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड संख्या-3 निवासी 55 वर्षीय मो शब्बीर आलम के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि शब्बीर खेत से वापस घर लौट रहा था. उसी क्रम में उक्त घटना घट गया. घटना की जानकारी परिजनों को पंसस मो परवेज आलम ने दी. घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच शव को उठा कर घर ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा. इस पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद वे शव को दफनाने की प्रक्रिया में जुट गये. मो शुशनुद, मो परवेज, पवन पाठक, प्रमोद राय, महेश मिश्र समेत अन्य लोगों का कहना है कि मालीपुर बाजार समेत अगल-बगल में बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं. वह अक्सर टूट कर गिरते रहते हैं. विभाग के अधिकारी जान-बूझ कर इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. इसका खामियाजा ग्रामीणों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version