ग्रामीण चिकित्सक पर जानलेवा हमला
गला रेत कर किया गया हत्या का प्रयास गंभीर स्थिति में निजी क्लिनिक में कराया गया भरती तसवीर-घायल ग्रामीण चिकित्सकतसवीर-24बेगूसराय(नगर)/बलिया . बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां बाजार स्थित मनोज यादव के मकान में क्लिनिक चला रहे ग्रामीण चिकित्सक की गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया. घटना की जानकारी देते हुए शहर के […]
गला रेत कर किया गया हत्या का प्रयास गंभीर स्थिति में निजी क्लिनिक में कराया गया भरती तसवीर-घायल ग्रामीण चिकित्सकतसवीर-24बेगूसराय(नगर)/बलिया . बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां बाजार स्थित मनोज यादव के मकान में क्लिनिक चला रहे ग्रामीण चिकित्सक की गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया. घटना की जानकारी देते हुए शहर के खगेंद्र वैभव अस्पताल में भरती नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी सुधीर कुमार पटेल ने बताया कि डंडारी थाना क्षेत्र के बांक निवासी कैलाश मंडल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते हैं. दवा पहुंचाने के लिए वे आते-जाते हैं. वे टीटीइ की नौकरी दिलाने की बात कर डेढ़ लाख रुपये लेकर पटना चलने को कहा. पटना जाने के दिन में वे मेरे क्लिनिक में आकर रुपये मिलाने के नाम पर राशि गिनती की. इसी क्रम में झांसा देकर वे बेहोशी का मुझे इंजेक्शन लगा दिये. इसके बाद मेरा गला रेत कर जान मारने का प्रयास किये. बाद में वे उक्त राशि समेत अन्य कागजात के साथ जेब से नौ हजार रुपये लेकर फरार हो गये. बाद में होश आने पर इसकी सूचना जब आसपास के लोगों को दी तब लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घायल चिकित्सक की जान बचाने में शहर के डॉ रोशन कुमार अपनी टीम के साथ लगे हुए हैं. उक्त चिकित्सक ने मरीज को खतरे से बाहर बताया.