भारतीय धोबी महासमाज की बैठक संपन्न

बेगूसराय (नगर). सेठानी धर्मशाला के प्रांगण में अखिल भारतीय धोबी महासमाज की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता अनिल रजक एवं संचालन गांधी बैठा ने किया. बैठक में सांगठनिक विस्तार, सदस्यता अभियान व फरवरी में गाड्ेग जयंती को लेकर जिला स्तरीय भ्रमण में नौ सदस्यीय कमेटी बनाया गया. जिसमें बह्मदेव मास्टर साहब, केदार रजक, बच्चू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:01 PM

बेगूसराय (नगर). सेठानी धर्मशाला के प्रांगण में अखिल भारतीय धोबी महासमाज की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता अनिल रजक एवं संचालन गांधी बैठा ने किया. बैठक में सांगठनिक विस्तार, सदस्यता अभियान व फरवरी में गाड्ेग जयंती को लेकर जिला स्तरीय भ्रमण में नौ सदस्यीय कमेटी बनाया गया. जिसमें बह्मदेव मास्टर साहब, केदार रजक, बच्चू, राजेश रजक, योगेंद्र रजक, महेश रजक व भरत रजक को शामिल किया गया. बैठक में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने,मुफ्त जमीन उपलब्धता समेत अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस मौके पर रामेश्वर रजक, रामदेव रजक, अवधेश कुमार, युगल रजक,श्याम रजक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version