पान दुकान में हजारों की चोरी

खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा व बरियारपुर पश्चिमी के लोगों की चोरों ने नींद उड़ा दी है. बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर चौक स्थित एक पान की दुकान व उसके नजदीक पुराने ट्रांसफॉर्मर के पाट-पुरजे को चोरों ने चुरा लिया. बरियारपुर से घंटू चौधरी, राजेश्वर साह, रामानंद साह व जनक ठाकुर के घरों में चोरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 5:01 PM

खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा व बरियारपुर पश्चिमी के लोगों की चोरों ने नींद उड़ा दी है. बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर चौक स्थित एक पान की दुकान व उसके नजदीक पुराने ट्रांसफॉर्मर के पाट-पुरजे को चोरों ने चुरा लिया. बरियारपुर से घंटू चौधरी, राजेश्वर साह, रामानंद साह व जनक ठाकुर के घरों में चोरों ने सेंधमारी कर साइकिल सहित हजारों की संपत्ति चुरा ली.

Next Article

Exit mobile version