अवैध वसूली के खिलाफ विद्यालय में ताला जड़ा
बीहट ़ बीपीएस हाइस्कूल, राजवाड़ा में दशवीं की प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों को फेल करने का भय दिखा कर जबरन दो सौ रुपये की अवैध राशि वसूली करने का आरोप लगाते हुए एआइएसएफ द्वारा विद्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रकट किया गया. छात्र नेता रामकृष्ण ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि बच्चों […]
बीहट ़ बीपीएस हाइस्कूल, राजवाड़ा में दशवीं की प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों को फेल करने का भय दिखा कर जबरन दो सौ रुपये की अवैध राशि वसूली करने का आरोप लगाते हुए एआइएसएफ द्वारा विद्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रकट किया गया. छात्र नेता रामकृष्ण ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि बच्चों का शोषण शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है. इससे छात्रों में आक्रोश है. संगठन के जिला पर्षद सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक-छात्रों को पढ़ाने के बजाय जेब भरने में लगे हुए हैं. एपीएसएम कॉलेज सचिव शिवम, रितेश, सुमित ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से जांच करके दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की है. राजवाड़ा के पूर्व सरपंच दीपक सिंह एवं बीहट नगर पर्षद वार्ड एक के पार्षद डब्ल्यू महतो के हस्तक्षेप के बाद तालाबंदी समाप्त हो गयी. इस मौके पर पीयूष, अमरजीत, सत्यम सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे.