प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

तस्वीर-कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी तस्वीर-21बलिया . प्रखंड परिसर स्थित मैदान में प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अपराध नियंत्रण में आमजन की भूमिका कार्यक्रम पर प्रतियोगिता ली गयी. इसमें नगर पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के वर्ग छह से आठ तक के स्कूली बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:01 PM

तस्वीर-कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी तस्वीर-21बलिया . प्रखंड परिसर स्थित मैदान में प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अपराध नियंत्रण में आमजन की भूमिका कार्यक्रम पर प्रतियोगिता ली गयी. इसमें नगर पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के वर्ग छह से आठ तक के स्कूली बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन एएसपी कुमार आशीष, एसडीओ मुकेश पांडेय, डीसीएलआर प्रभात चंद्र, कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन, बीडीओ मनोज पासवान, बीइओ यदुनंदन मांझी ने किया. संचालन बीडीओ मनोज पासवान व शिक्षक सुनील कुमार ने किया. प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए लोगों को गद्गद कर दिया. अपराध नियंत्रण में आमजन की भूमिका विषय पर उन्होंने भाषण दिया. समारोह में डॉ अमोद कुमार, पूर्व प्रमुख ब्रजकिशोर मेहता, जदयू अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, राजद अध्यक्ष मोतीलाल यादव, शिक्षक खुर्शीद आलम, सुनील कुमार महतो सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका ने सैकड़ों प्राइवेट व सरकारी स्कूल के बच्चे-बच्चियां मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version