बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्मों पर लगी आग, मची अफरातफरी
तसवीर-अग्निकांड के बाद क्षतिग्रस्त बरौनी जंक्शन का रेलवे पुलतसवीर-4बरौनी . पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार व पांच पर रेल प्रशासन की लापरवाही से सोमवार की रात भीषण आग लग गयी. इसमें प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच का पूर्वी ऊपरिगामी पुल क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. […]
तसवीर-अग्निकांड के बाद क्षतिग्रस्त बरौनी जंक्शन का रेलवे पुलतसवीर-4बरौनी . पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार व पांच पर रेल प्रशासन की लापरवाही से सोमवार की रात भीषण आग लग गयी. इसमें प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच का पूर्वी ऊपरिगामी पुल क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी जंकशन से सोनपुर रेल मंडल तक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेलवे कंट्रोल के निर्देश पर प्लेटफॉर्म पर तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. बरौनी जंकशन के स्टेशन प्रबंधक विमलेश कुमार साहा ने बताया कि पुल के नीचे रेलवे स्वास्थ्य विभाग का ज्वलनशील पदार्थ से भरा ड्रम रखा हुआ था. उसमें किसी ने आग की चिनगारी फेंक दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. रेलकर्मियों व वेंडरों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आरपीएफ और जीआरपी थानों से मात्र 20 गज की दूरी पर अग्निकांड ने रेल प्रशासन की सुरक्षा के खोखले दावे को ध्वस्त कर दिया है. बरौनी जंकशन पर फिलहाल ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है, लेकिन स्टेशन पर बिजली की आपूर्ति पिछले 20 घंटे से बिल्कुल ठप है. क्षतिग्रस्त पुल को आमलोगों के लिए बंद कर दिया गया है. घटना की रेल प्रबंधक सोनपुर ने विभागीय जांच का आदेश दे दिया है.