पांचवां राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव शुरू

डीएम ने किया महोत्सव का उद्घाटन दिनकर भवन में जुटे राष्ट्रीय स्तर के रंगकर्मी तसवीर- महोत्सव का उद्घाटन करतीं जिलाधिकारी व अन्य अतिथितसवीर-23बेगूसराय(नगर). आशीर्वाद रंगमंडल, बेगूसराय के द्वारा आयोजित 5 वां राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव मंगलवार की शाम शहर के दिनकर भवन में शुरू हो गया. महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं पद्मश्री बंशी कौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:01 PM

डीएम ने किया महोत्सव का उद्घाटन दिनकर भवन में जुटे राष्ट्रीय स्तर के रंगकर्मी तसवीर- महोत्सव का उद्घाटन करतीं जिलाधिकारी व अन्य अतिथितसवीर-23बेगूसराय(नगर). आशीर्वाद रंगमंडल, बेगूसराय के द्वारा आयोजित 5 वां राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव मंगलवार की शाम शहर के दिनकर भवन में शुरू हो गया. महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं पद्मश्री बंशी कौल के द्वारा संयुक्त रू प से किया गया. इस मौके पर बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि नाटक समाज को जोड़ने का काम करता है. इसमें सबों का सहयोग अपेक्षित है. बंशी कौल ने कहा कि नाटक के रास्ते ही हम विचारों की लड़ाई लड़ सकते हैं. आज कलाकार और दर्शक दोनों को इस मुद्दे पर पहल करनी होगी. मौके पर नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने कहा कि निगम क्षेत्र में खास कर नगर निगम कार्यालय के प्रांगण से सटे दिनकर भवन में इस तरह का राष्ट्रीय महोत्सव निगम के लिए गौरव का विषय है. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत आशीर्वाद रंगमंडल के सचिव अमित रोशन ने किया. इस मौके पर वरिष्ठ रंग निर्देशक परवेज अख्तर, चित्रकार सीताराम, परवेज यूसूफ, रिंटू कुमारी, मंजरी श्रीवास्तव, गणेश गौरव समेत अन्य रंगकर्मी व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version