ठंड से दिन भर घरों में दुबके रहे लोग
बखरी . प्रखंड में बढ़ी ठंड के कारण क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन साबित हुआ है. सीओ नवीन कुमार ने बताया कि तीन हजार रुपये अलाव की राशि आयी, जिसे बाजार के बसस्टैंड, अनुमंडल चौक, आंबेडकर चौक पर जलावन व्यवस्था कर अलाव जलाने के लिए दे दी गयी […]
बखरी . प्रखंड में बढ़ी ठंड के कारण क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन साबित हुआ है. सीओ नवीन कुमार ने बताया कि तीन हजार रुपये अलाव की राशि आयी, जिसे बाजार के बसस्टैंड, अनुमंडल चौक, आंबेडकर चौक पर जलावन व्यवस्था कर अलाव जलाने के लिए दे दी गयी है. इस बढ़ती हुई ठंड के कारण लोग त्राहिमाम हैं एवं लोग अपने-अपने घर में दुबके हुए हैं.