राइफल के साथ अपराधी गिरफ्तार

लूटा गया सिमेंट लदा ट्रैक्टर भी खगडि़या के पहसारा से बरामदकुहरे का लाभ उठा कर अपराधी भागने में सफल रहेतस्वीर-राइफल के साथ गिरफ्तार आर्म्स तस्कर तस्वीर-13बलिया . आर्म्स तस्कर कृष्ण कुमार राय को छापा मार कर पुलिस ने एक रेगुलर राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया. बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने बुधवार को पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:01 PM

लूटा गया सिमेंट लदा ट्रैक्टर भी खगडि़या के पहसारा से बरामदकुहरे का लाभ उठा कर अपराधी भागने में सफल रहेतस्वीर-राइफल के साथ गिरफ्तार आर्म्स तस्कर तस्वीर-13बलिया . आर्म्स तस्कर कृष्ण कुमार राय को छापा मार कर पुलिस ने एक रेगुलर राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया. बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि एसपी को सूचना मिली कि साहेबपुरकमाल के हीरा टोला में आर्म्स तस्कर सौदा करने के सिलसिले में आये हैं. सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल के थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो को टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही पटना से आये एसटीएफ एवं छापेमारी दल के थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान ने हीराटोल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान खगडि़या रहीमपुर के आर्म्स तस्कर कृष्ण कुमार राय को एक रेगुलर राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही 22 दिसंबर की रात्रि हीराटोल रघुनाथपुर के बीच ट्रैक्टर जिस पर सीमेंट लदा था उसे अपराधी लूट कर भाग गये थे. इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने लूट कर भागे अपराधी की निशानदेही पर पीछा किया, जो खगडि़या के एनएच 31 पहसारा के पास सीमेंट लदा ट्रैक्टर तो बरामद हो गया, लेकिन घने कुहरे का लाभ उठा कर अपराधी भागने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version