भारत रत्न देने की घोषणा का स्वागत
गढ़हारा: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा से संपूर्ण गढ़हारा एवं बरौनी परिक्षेत्र में लोगों के बीच खुशियों का माहौल है. इसको लेकर गढ़हारा आर्य समाज रोड चौक, बारो बाजार सहित अन्य जगहों पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं. […]
गढ़हारा: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा से संपूर्ण गढ़हारा एवं बरौनी परिक्षेत्र में लोगों के बीच खुशियों का माहौल है.
इसको लेकर गढ़हारा आर्य समाज रोड चौक, बारो बाजार सहित अन्य जगहों पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं डॉ एमके मिश्रा,ब्रजेश कुमार,सुबोध मेहता, महिला भाजपा नेत्री पंपा मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न देने की घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
बीएचयू के संस्थापक व तीन बार कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा से स्थानीय कांग्रेस नेता नंद कुमार प्रसाद, नारायण सिंह, रामानुग्रह शर्मा, जिला इंटक नेता चुनचुन राय ने भी उक्त सम्मान देने की घोषणा का स्वागत किया.