युवक का शव मिलने से मची सनसनी
तस्वीर-घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस तस्वीर-7बखरी. थाना क्षेत्र के बखरी-खगडि़या पथ के जोकियाही पुल के समीप सड़क किनारे एक युवक कर शव बरामद किया गया. गुरुवार की सुबह जब लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने बखरी पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए बेगूसराय […]
तस्वीर-घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस तस्वीर-7बखरी. थाना क्षेत्र के बखरी-खगडि़या पथ के जोकियाही पुल के समीप सड़क किनारे एक युवक कर शव बरामद किया गया. गुरुवार की सुबह जब लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने बखरी पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए बेगूसराय भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की साइकिल, मोबाइल, चार्जर, घड़ी एवं 150 रुपये बरामद की. प्रभारी थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि उक्त युवक राटन पंचायत के भवानीपुर निवासी स्व सुंदर लाल महतो के पुत्र नंदकुमार महतो था. उक्त युवक बाजार के सेवा सदन गली स्थित डॉ अशोक तांती के यहां कंपाउंडर के रूप में कार्यरत था. गुरुवार की अहले सुबह 4 बजे वह अपने घर लौट रहा था, जो दुर्घटना का शिकार बना. हालांकि, मौजूद लोगों में चर्चा है कि इसकी हत्या कर दुर्घटना का रूप दिया गया है, क्योंकि नंदकुमार के शरीर पर कही खरोंच के निशान तक नहीं देखने को मिला.