चौकीदारों-दफादारों को छह माह से नहीं मिला वेतन
नावकोठी . प्रखंड अंतर्गत थाने के चौकीदारों तथा दफादारों का वेतन छह माह से नहीं मिला है. वेतन के अभाव में इनकी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. नावकोठी थाने के सभी चौकीदार तथा दफादार अंचलाधिकारी के यहां दौड़ लगाते-लगाते थक चुके हैं. थाने के चौकीदार, परमानंद पासवान, राम ईश्वर पासवान, नोखे दास, राजेंद्र पोद्दार […]
नावकोठी . प्रखंड अंतर्गत थाने के चौकीदारों तथा दफादारों का वेतन छह माह से नहीं मिला है. वेतन के अभाव में इनकी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. नावकोठी थाने के सभी चौकीदार तथा दफादार अंचलाधिकारी के यहां दौड़ लगाते-लगाते थक चुके हैं. थाने के चौकीदार, परमानंद पासवान, राम ईश्वर पासवान, नोखे दास, राजेंद्र पोद्दार ने वरीय पदाधिकारी से अपने वेतन के लिए न्याय की गुहार लगायी है.