लाल झंडे से पटा बाजार

सीपीआइ ने निकाला जुलूसतस्वीर-जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ता तस्वीर-4बखरी . गुरुवार को बाजार के आंबेडकर चौक से सीपीआइ का जुलूस निकाला गया. जुलूस से पूरा बाजार लाल झंडे से पटा नजर आ रहा था. यह जुलूस पूरा बाजार भ्रमण करते हुए सलौना पंचायत के स्व लक्ष्मी प्रसाद स्वर्णकार नगर में सभा में तब्दील हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:03 PM

सीपीआइ ने निकाला जुलूसतस्वीर-जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ता तस्वीर-4बखरी . गुरुवार को बाजार के आंबेडकर चौक से सीपीआइ का जुलूस निकाला गया. जुलूस से पूरा बाजार लाल झंडे से पटा नजर आ रहा था. यह जुलूस पूरा बाजार भ्रमण करते हुए सलौना पंचायत के स्व लक्ष्मी प्रसाद स्वर्णकार नगर में सभा में तब्दील हो गया. जुलूस का नेतृत्व शिव सहनी, बलराम स्वर्णकार, संजय राय, सूर्यकांत पासवान, जितेंद्र जीतू, सिकंदर खान, युनूस खान, राधेश्याम तांती आदि कर रहे थे. जुलूस में बैंड बाजा, घोड़ा, नाच-गान आकर्षक का केंद्र बने रहे. सीपीआइ के 25वें सम्मेलन को लेकर बाजार में दर्जनों तोरणद्वार बनवाये गये. जुलूस के बाद देर शाम सम्मेलन में कई दिग्गज शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version