केएल उच्च विद्यालय, मटिहानी में विधायक ने किया कार्यक्रम का शुभारंभतसवीर-छात्राओं को राशि प्रदान करते विधायकतसवीर-6 बेगूसराय (नगर). संविधान के द्वारा शिक्षा को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया है. लेकिन, आज भी पूर्ण रू प से शिक्षा समाज से कोसों दूर है. समाज और सरकार के लिए यह चुनौती है. उक्त बातें मटिहानी के केएल उच्च विद्यालय के प्रांगण में पोशाक व साइकिल की राशि का वितरण करते हुए मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहीं. इस मौके पर विधायक ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और निरंतरता बनाये रखने के लिए सरकार ने साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की योजनाएं चलायी हैं. इस मौके पर विधायक ने लोगों से अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजने एवं विद्यालय की समय-समय पर निगरानी करने की अपील की. विधायक के द्वारा 113 छात्राओं के बीच साइकिल योजना, 22 छात्राओं को पोशाक की राशि, नवम वर्ग के 100 छात्राओं को पोशाक एवं सामान्य वर्ग की छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिवाकर सिंह, शिक्षक रंजीत कुमार पासवान, राहुल कुमार, रामाश्रय ठाकुर, फैजुर रहमान, शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, माला कुमारी, अनिता कुमारी समेत अन्य शिक्षाप्रेमी उपस्थित थे.
साइकिल व पोशाक की राशि वितरित
केएल उच्च विद्यालय, मटिहानी में विधायक ने किया कार्यक्रम का शुभारंभतसवीर-छात्राओं को राशि प्रदान करते विधायकतसवीर-6 बेगूसराय (नगर). संविधान के द्वारा शिक्षा को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया है. लेकिन, आज भी पूर्ण रू प से शिक्षा समाज से कोसों दूर है. समाज और सरकार के लिए यह चुनौती है. उक्त बातें मटिहानी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement