जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़
युवाओं को दिखाये जा रहे झूठे सपने : सर्वोदय माकपा का 21 वां जिला सम्मेलन शुरू तसवीर-सम्मेलन में भाग लेते माकपा के नेता व कार्यकर्त्तातसवीर-16,17बेगूसराय(नगर). युवाओं को झूठे सपने दिखाये जा रहे हैं. कॉरपोरेट घरानों के हाथों जनता को गुलाम बनाया जा रहा है. मोदी के कैबिनेट ने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया […]
युवाओं को दिखाये जा रहे झूठे सपने : सर्वोदय माकपा का 21 वां जिला सम्मेलन शुरू तसवीर-सम्मेलन में भाग लेते माकपा के नेता व कार्यकर्त्तातसवीर-16,17बेगूसराय(नगर). युवाओं को झूठे सपने दिखाये जा रहे हैं. कॉरपोरेट घरानों के हाथों जनता को गुलाम बनाया जा रहा है. मोदी के कैबिनेट ने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. देश के वामपंथी कार्यकर्ता जनहित की लड़ाई तेज करेंगे. देश के शासक वर्ग को सत्तासीन पार्टी को उखाड़ फेंकने की जरू रत है. उक्त बातें माकपा के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड सर्वोदय शर्मा ने व्यक्त की. रामपदारथ नगर के वासुदेव सिंह मंच कमरू द्दीनपुर में आयोजित दो दिवसीय जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य सह पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई सबको शिक्षा, रोजगार, आवास, स्वास्थ्य, सुरक्षा देने का है. इस देश में पूंजीपति भाजपा की गोद में बैठ कर देश को लूट रहे हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता माकपा के जिला सचिव सुरेश यादव ने किया. इस मौके पर सीटू नेता गणेश शंकर सिंह, अंजनी कुमार सिंह, ललन चौधरी, अवधेश कुमार, दिनेश सिंह, विनीताभ, रत्नेश झा समेत अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचारों को रखते हुए संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया. इससे पूर्व हरहर महादेव चौक से भव्य जुलूस सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निकाला गया. जो शहर के विभिन्न भागों से होते हुए सभा स्थल तक पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व पार्टी नेता आदित्य नारायण चौधरी, विद्यानंद यादव, रविंद्र सिंह ने किया.