बाधिन मेरी साथिन ने मन मोहा

दिनकर भवन में आर्शीवाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का दूसरा दिनतसवीर-नाटक का मंचन करते कलाकारतसवीर-18बेगूसराय (नगर). आशीर्वाद रंगमंडल के बेगूसराय के द्वारा 5 वें आर्शीवाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन दिनकर भवन में दारियो फो लिखित व परवेज अख्तर निर्देशित एकल नाट्य प्रस्तुति बाघिन मेरी साथिन की गयी. एकल अभिनय बिहार के जाने-माने अभिनेता जावेद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

दिनकर भवन में आर्शीवाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का दूसरा दिनतसवीर-नाटक का मंचन करते कलाकारतसवीर-18बेगूसराय (नगर). आशीर्वाद रंगमंडल के बेगूसराय के द्वारा 5 वें आर्शीवाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन दिनकर भवन में दारियो फो लिखित व परवेज अख्तर निर्देशित एकल नाट्य प्रस्तुति बाघिन मेरी साथिन की गयी. एकल अभिनय बिहार के जाने-माने अभिनेता जावेद अख्तर खां और प्रस्तुति नट मंडप पटना की थी. नाटक में आंगिक और वाचिक अभिनय का शानदार मिश्रण देखने का अवसर दर्शकों को मिला. नाटक में एक सिपाही बच्चे को कहानी सुना रहा है. लड़ाई के दौरान उसे गंभीर रू प से घायल अवस्था में छोड़कर उसके साथियों को आगे जाना पड़ता है. अकेला वह गुफा में शरण लेता है. जहां बाघिन और उसका बच्च रहता है. उसकी अच्छी दोस्ती हो जाती है. उसके पीछे-पीछे गांव पहुंच जाता है, लेकिन फिर राजनीतिज्ञ लोग सिपाही पर जोर डालने लगते हैं कि बाघिन को वापस जंगल में छोड़ दे वह मना करता है. अपने बाघ साथियों के साथ उन पर हमला करने का फैसला करता है और अंतत: अपने जीवन में लौट जाता है. इस मौके पर वस्त्र सज्जा मोना झा, मंच व्यवस्था रवि महादेवन, सोनल नारायण, सुजीत, प्रस्तुति नियंत्रण विनोद कुमार, परिकल्पना एवं निर्देशन परवेज अख्तर ने किया. इस मौके पर जिला पार्षद बलराम सिंह एवं आशीर्वाद रंगमंडल के सचिव अमित रौशन ने निर्देशक को सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version