17 की तैयारी को लेकर लोजपा ने की बैठक

खोदाबंदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित लोजपा कार्यालय के प्रांगण में लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लोजपा के पूर्व विधायक अनिल चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने झारखंड में हुए चुनाव में एनडीए गंठबंधन को पूर्ण बहुमत देने के लिए वहां के मतदाताओं को धन्यवाद दिया.वही बिहार के मतदाताओं को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:03 PM

खोदाबंदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित लोजपा कार्यालय के प्रांगण में लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लोजपा के पूर्व विधायक अनिल चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने झारखंड में हुए चुनाव में एनडीए गंठबंधन को पूर्ण बहुमत देने के लिए वहां के मतदाताओं को धन्यवाद दिया.वही बिहार के मतदाताओं को भी आगामी विधानसभा में पूर्ण बहुमत देने की बात कही.ताकि स्वच्छ और स्थित सरकार बन सके.उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नये सिरे से कार्यकर्ताओं को तैयारी करने को कहा.वही लोजपा जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि आगामी 17 जनवरी को चेरियाबरियारपुर विधानसभा के क्षेत्र लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की जा रही है. इसको सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया.उक्त कार्यक्रम राजेश्वरी उच्च विद्यालय खांजहापुर प्रांगण में किया जायेगा.जिसका उदघाटन जमुई सांसद चिराग पासवान करेंगे. बैठक में मोहन प्रसाद सिंह, विजेंद्र झा, रामजपो पासवान, मो सज्जाद, रामनरेश महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version