चंद्रशेखर सिंह की जयंती मनी
तस्वीर-10-जयंती समारोह में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता तेघड़ा. भाकपा कार्यालय में स्व कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. अध्यक्षता अंचल सचिव प्रदीप राय ने की. समारोह के पूर्व नगर में प्रभातफेरी निकाली गयी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर सिंह की तसवीर पर पुष्प- माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अपने संबोधन में भूषण सिंह ने कहा […]
तस्वीर-10-जयंती समारोह में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता तेघड़ा. भाकपा कार्यालय में स्व कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. अध्यक्षता अंचल सचिव प्रदीप राय ने की. समारोह के पूर्व नगर में प्रभातफेरी निकाली गयी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर सिंह की तसवीर पर पुष्प- माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अपने संबोधन में भूषण सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर सिंह ओजस्वी वक्ता व संघर्षशील योद्धा तथा गरीब-गुरबों के मसीहा थे. जुलूम सिंह ने अपना उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि उनका तन व मन पार्टी को समर्पित था. किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि वह ऐसे पुरोधा थे, जिनके एक आ ान पर हजारों कार्यक र्ता जुट जाते थे. मौके पर पंसस प्रदीप कुमार चिंटू, पूर्व मुखिया भोला सिंह, राम संजीवन सिंह, ओमप्रकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. चिल्हाय पंचायत में भी भाकपा कार्यकर्ताओं ने पंसस राम उदगार पासवान, राजेंद्र प्रसाद सिंह व शाखा मंत्री मो दानिश के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली.