एसपी ने की चिटफंड मामले की जांच की

नीमाचांदपुरा. एसपी मनोज कुमार और सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने शुक्रवार को सिंघौल ओपी क्षेत्र की डुमरी में चिटफंड नेटवर्क मामले की जांच की. एसपी ने ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. नगर थाना कांड संख्या-37/14 में चिटफंड नेटवर्क मामले में सरगना जेल जा चुका है. इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 6:03 PM

नीमाचांदपुरा. एसपी मनोज कुमार और सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने शुक्रवार को सिंघौल ओपी क्षेत्र की डुमरी में चिटफंड नेटवर्क मामले की जांच की. एसपी ने ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. नगर थाना कांड संख्या-37/14 में चिटफंड नेटवर्क मामले में सरगना जेल जा चुका है. इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान करने के लिएस्थल जांच की गयी. मौके पर नगर थाना और सिंघौल ओपी भी पुलिस भी मौजूद थे.