हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूटे
बछवाड़ा. यूको बैंक बछवाड़ा से रुपये निकाल कर वापस घर जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति से हथियारों से लैस अपराधियों ने लूट लिया. पीडि़त भरौल गांव निवासी अरुण कुंवर ने बताया कि वे शुक्रवार को यूको बैंक, बछवाड़ा शाखा से लगभग 40 हजार रुपये निकाल कर वापस अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में […]
बछवाड़ा. यूको बैंक बछवाड़ा से रुपये निकाल कर वापस घर जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति से हथियारों से लैस अपराधियों ने लूट लिया. पीडि़त भरौल गांव निवासी अरुण कुंवर ने बताया कि वे शुक्रवार को यूको बैंक, बछवाड़ा शाखा से लगभग 40 हजार रुपये निकाल कर वापस अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में अरबा पुल के समीप पहुंचते ही बाइक से पीछा कर तीन अपराधियों ने अरबा पुल के समीप हथियार का भय दिखा कर रोक कर उससे40 हजार रुपये लूट लिये. पीडि़त व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंच थानाध्यक्ष सुनील कुमार, डीएसपी मो अब्दुल्लाह समेत मंसूरचक एवं भगवानपुर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद विपरीत दिशा में भाग निकाला. पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र की सीमा को सील कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी है.