छात्र समागम ने एमआरडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य का फूंका पुतला

तसवीर-7= पुतला दहन करते छात्र समागमखोदाबंदपुर. एमआरडी इंटर कॉलेज, मेघौल के प्राचार्य एकनाथ पाठक के विरुद्ध क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, मुंगेर के द्वारा घूसखोरी, लूट, सरकारी राशि का गबन के आरोप लगाये जाने के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में छात्र समागम ने जोरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

तसवीर-7= पुतला दहन करते छात्र समागमखोदाबंदपुर. एमआरडी इंटर कॉलेज, मेघौल के प्राचार्य एकनाथ पाठक के विरुद्ध क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, मुंगेर के द्वारा घूसखोरी, लूट, सरकारी राशि का गबन के आरोप लगाये जाने के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में छात्र समागम ने जोरदार आवाज बुलंद करते हुए प्राचार्य श्री पाठक का पुतला जलाया. इस मौके पर छात्र समागम के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने इस मौके पर जम कर नारेबाजी करते हुए प्राचार्य श्री पाठक के कार्यकलाप को असंतोषजनक बताया. मौके पर श्री राणा ने कहा कि छात्र समागम लगातार इस कॉलेज की बदतर स्थिति और प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करते रही है. इसके बाद भी जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उक्त प्राचार्य पर किसी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं की गयी है, जिससे छात्रों में असंतोष व्याप्त है. इस अवसर पर छात्र समागम के जिला सचिव बिट्टू कुमार, रजनीश कुमार, अंजन कुमार, परितोष कुमार, प्रदीप प्रियदर्शी, सत्यम कुमार, बिक्रम कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version