छात्रों ने किया एनएच-31 को जाम

वलिया. थाना क्षेत्र के बड़ी वलिया के समीप एआइएसएफ के बैनर तले स्कूली छात्रों ने एनएच-31 को शुक्रवार को जाम कर दिया. उच्च विद्यालय, बड़ी वलिया में हुई 12 कंप्यूटर की चोरी मामले का उद्भेदन करने, परिसर में सोलर लाइट लगाने, पुलिस गश्ती करने की मांग की. जाम में सैकड़ों वाहन सड़क की दोनों ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

वलिया. थाना क्षेत्र के बड़ी वलिया के समीप एआइएसएफ के बैनर तले स्कूली छात्रों ने एनएच-31 को शुक्रवार को जाम कर दिया. उच्च विद्यालय, बड़ी वलिया में हुई 12 कंप्यूटर की चोरी मामले का उद्भेदन करने, परिसर में सोलर लाइट लगाने, पुलिस गश्ती करने की मांग की. जाम में सैकड़ों वाहन सड़क की दोनों ओर फंसे रहे. सूचना मिलते ही एसडीओ मुकेश पांडेय, एएसपी कुमार आशीष, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बीडीओ मनोज पासवान, पुलिस बल के साथ पहुंच कर वार्ता की एवं आश्वासन दिया कि घटना की जांच चल रही है. साथ ही छात्रों से कहा आप लोग नये कंप्यूटर के लिए आवेदन दें. अनुशंसा कर वरीय अधिकारी व विभाग को भेजा जायेगा. वहीं परिसर में सोलर लाइट लगाने, पुलिस गश्ती का आश्वासन दिया, तब मामला शांत हुआ और जाम हटा.