जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरित

जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण करने का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा है. समाज के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा बहुत ही जरू री : सांसद बेगूसराय (नगर). बेगूसराय सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय, खम्हार में साइकिल व पोशाक राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण करने का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा है. समाज के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा बहुत ही जरू री : सांसद बेगूसराय (नगर). बेगूसराय सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय, खम्हार में साइकिल व पोशाक राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रामनिवास शर्मा ने की. समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि समाज के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा बहुत ही जरू री है. इस मौके पर उन्होंने सांसद निधि से चार अतिरिक्त भवन बनवाने की घोषणा की. सांसद ने इस मौके पर उपस्थित लोगों से अपने -अपने बच्चों को नियमित रू प से स्कूल भेजने का आ ान किया. इस मौके पर सांसद ने शिक्षकों से भी पढ़ाई के प्रति तत्परता दिखाने की नसीहत दी. नगर विधायक सुरेंद्र मेंहता ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसी संपत्ति है, जिसको जितना बांटे उतरना बढ़ता है. समारोह में 68 छात्रा व 77 छात्रों के बीच एक-एक हजार रुपये पोशाक योजना की राशि और 25-25 सौ रुपये की राशि साइकिल योजना के तहत वितरित की गयी. मौके पर भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मुन्ना समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version