कॉमरेड चंद्रशेखर की जयंती मनी++जोड़
चेरियाबरियारपुर. डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल, चेरियाबरियारपुर में चंद्रशेखर सिंह की 99 वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर पार्टी के अनुमंडल प्रभारी राम पदारथ सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर ने जात-पात और धर्म-भाषा से ऊपर उठ कर जनसेवा की है. इनके त्याग और बलिदान को पार्टी सदैव जीवंत रखेगी. इस अवसर पर अमर किशोर […]
चेरियाबरियारपुर. डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल, चेरियाबरियारपुर में चंद्रशेखर सिंह की 99 वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर पार्टी के अनुमंडल प्रभारी राम पदारथ सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर ने जात-पात और धर्म-भाषा से ऊपर उठ कर जनसेवा की है. इनके त्याग और बलिदान को पार्टी सदैव जीवंत रखेगी. इस अवसर पर अमर किशोर मालाकार, संजीव सिंह, सोना भारती, मनोज पासवान सहित अन्य ने जयंती समारोह को संबोधित किया.