269 छात्र-छात्राओं को दी गयी छात्रवृत्ति

तस्वीर-छात्रवृत्ति राशि वितरण करते अतिथि तस्वीर-4गढ़हारा . मध्य विद्यालय, बारों में शनिवार को छात्रवृत्ति योजना के तहत अतिपिछड़ा वर्ग के 269 छात्र-छात्राओं के बीच प्रति छात्र छह सौ रुपये विद्यालय अध्यक्ष बलराम राय के द्वारा 1 लाख, 61 हजार, 4 सौ रुपये वितरित किये गये. छात्रवृत्ति योजना राशि के तहत 143 लड़कियां एवं 126 लड़कों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 6:02 PM

तस्वीर-छात्रवृत्ति राशि वितरण करते अतिथि तस्वीर-4गढ़हारा . मध्य विद्यालय, बारों में शनिवार को छात्रवृत्ति योजना के तहत अतिपिछड़ा वर्ग के 269 छात्र-छात्राओं के बीच प्रति छात्र छह सौ रुपये विद्यालय अध्यक्ष बलराम राय के द्वारा 1 लाख, 61 हजार, 4 सौ रुपये वितरित किये गये. छात्रवृत्ति योजना राशि के तहत 143 लड़कियां एवं 126 लड़कों के बीच वितरण की गयी. बच्चों को संबंधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि छात्रवृत्ति राशि का समुचित लाभ उठाएं. अपनी जरूरतों के अनुसार पढ़ाई-लिखाई की उपयोगिता में खर्च करें, ताकि पढ़ाई-लिखाई के बीच समस्या दूर रहे. छात्रवृत्ति राशि मिलने से छात्र-छात्राओं के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा था. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार शर्मा, वरीय शिक्षक अबुल कलाम, समा नौसिन, पुष्पा गुप्ता,वीणा देवी,भरत दास सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version