किसान पर जानलेवा हमले की निंदा

बछवाड़ा . शिवगंगा विकास समिति, नारेपुर झमटिया घाट के सदस्य सह नारेपुर दियारा निवासी अजीत यादव पर हुए जानलेवा हमले को लेकर समिति की बैठक शिवमंदिर प्रांगण में की गयी. बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष लालबहादुर यादव समेत अन्य सदस्यों ने घटना की तीखी निंदा की. गौरतलब है कि पिछले दिनों घटना के शिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 6:02 PM

बछवाड़ा . शिवगंगा विकास समिति, नारेपुर झमटिया घाट के सदस्य सह नारेपुर दियारा निवासी अजीत यादव पर हुए जानलेवा हमले को लेकर समिति की बैठक शिवमंदिर प्रांगण में की गयी. बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष लालबहादुर यादव समेत अन्य सदस्यों ने घटना की तीखी निंदा की. गौरतलब है कि पिछले दिनों घटना के शिकार हुए समिति के उक्त सदस्य जब अपने खेत से घास काट कर लौट रहे थे, तब अपराधियों ने उन पर गोली मार दी. इसके कारण उक्त किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच-28 जाम किया था. समिति के सदस्यों ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए सड़क जाम को लेकर पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर किये गये झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की. बैठक में सचिव चंद्र,मनी कुंवर, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, मधुसूदन,गंगा यादव,प्रेमशंकर राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version