फरोग-ए-उर्दू कार्यक्रम आज

बरौनी . तेघड़ा प्रखंड के बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय, फुलवडि़या दो के सभागार में 28 दिसंबर को फरोग-ए-उर्दू कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में बिहार के बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रो गुलाम गौस, पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन, प्रो जफर हबीब सहित कई लोगों के शिरकत होने की संभावना है. उक्त जानकारी समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:02 PM

बरौनी . तेघड़ा प्रखंड के बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय, फुलवडि़या दो के सभागार में 28 दिसंबर को फरोग-ए-उर्दू कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में बिहार के बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रो गुलाम गौस, पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन, प्रो जफर हबीब सहित कई लोगों के शिरकत होने की संभावना है. उक्त जानकारी समारोह के सचिव असजद अली तथा अध्यक्ष मो फैजूर रहमान ने संयुक्त रूप से दी.