ठंड से नहीं मिली राहत
गढ़पुरा . धूप निकलने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली है. धूप देख कर लोगों में ताजगी जो जरूर आती है, परंतु पछुआ हवा बहने से लोगों को कनकनी से निजात नहीं मिल पायी है. धूप में भी लोग चादर, स्वेटर, मफलर, टोपी लपेटे रहने को मजबूर हैं. कड़ाके की ठंड […]
गढ़पुरा . धूप निकलने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली है. धूप देख कर लोगों में ताजगी जो जरूर आती है, परंतु पछुआ हवा बहने से लोगों को कनकनी से निजात नहीं मिल पायी है. धूप में भी लोग चादर, स्वेटर, मफलर, टोपी लपेटे रहने को मजबूर हैं. कड़ाके की ठंड के कारण मवेशी के सामने भी चारा-पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है.