तीन हजार किसानों ने यंत्र खरीदे

जिला कृषि यांत्रिकीकरण मेला लगातस्वीर-यंत्र खरीदते किसान तस्वीर-14बलिया . बलिया प्रखंड परिसर मैदान में लगे जिला कृषि यांत्रिकीकरण मेले में अब तक लक्ष्य के अनुकूल करीब 3 हजार किसानों ने यंत्र खरीदा. वैसे किसान यंत्र खरीद पा रहे हैं, जो पूर्व में ऑनलाइन आवेदन दिये हैं और उसके आवेदन स्वीकृत कर लिये गये हैं. मेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:02 PM

जिला कृषि यांत्रिकीकरण मेला लगातस्वीर-यंत्र खरीदते किसान तस्वीर-14बलिया . बलिया प्रखंड परिसर मैदान में लगे जिला कृषि यांत्रिकीकरण मेले में अब तक लक्ष्य के अनुकूल करीब 3 हजार किसानों ने यंत्र खरीदा. वैसे किसान यंत्र खरीद पा रहे हैं, जो पूर्व में ऑनलाइन आवेदन दिये हैं और उसके आवेदन स्वीकृत कर लिये गये हैं. मेला परिसर में किसानों की काफी चहल-पहल रही. लगभग 18 ट्रैक्टर, 20 कंडीवेटर,10 पंपसेट, 2 जीरो टिलेज, स्प्रे मशीन सहित कई सामान की बिक्री हुई. हीरो मोटरसाइकिल का भी मेले में स्टॉल लगा था. मेले का जायजा एसडीओ मुकेश पांडेय, एएसपी कुमार आशीष, मेला प्रभारी सहायक निदेशक पौधा संरक्षक शशि कुमार झा कर रहे थे. जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह सभी स्टॉलों से पूछताछ करते दिखे. सभी किसान सलाहकार भी मौजूद थे. मेले में सहायक कृषि पदाधिकारी रामजीवन सिंह, रत्नेश कुमार, मिट्टी अनुसंधान अधिकारी सत्येंद्र कुमार, बीडीओ मनोज पासवान, बीएओ शिवशंकर प्रसाद ठाकुर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version