प्रीमियर लीग मैच में बलिया लायंस विजयी
बेगूसराय (नगर). बेगूसराय प्रीमियर लीग के पुल बी के लीग मैच में बरौनी रिफाइनरी नाइटराइडर्स एवं वलिया लायंस के बीच खेला गया. ... इसका विधिवत उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के सचिव सह भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर बीपीएल के मुख्य संरक्षक अशोक सिंह उर्फ कुमार […]
बेगूसराय (नगर). बेगूसराय प्रीमियर लीग के पुल बी के लीग मैच में बरौनी रिफाइनरी नाइटराइडर्स एवं वलिया लायंस के बीच खेला गया.
इसका विधिवत उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के सचिव सह भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर बीपीएल के मुख्य संरक्षक अशोक सिंह उर्फ कुमार साहेब,बीपीएल के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, अनिल भारती, डब्ल्यू सिंह मौजूद थे.
इससे पहले बरौनी रिफाइनरी नाइट राइडर्स के कप्तान सतीश कुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने 117 रन बनाये. सर्वाधिक रन रिफाइनरी की ओर से मनीष ने 34 रन एवं मंजीत ने 23 रन बनाये. बलिया लायंस की ओर से सर्वाधिक विकेट मो सोहेल एवं मंटून ने 2 विकेट प्राप्त किया. जवाब में उत्तरी बलिया लायंस की टीम ने 18 वें ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य 118 रन बना क र इस मैच को 4 विकेटों से जीत लिया.
