लूटकांड के दो आरोपित गिरफ्तार
बछवाड़ा. लूटकांड में बछवाड़ा थाने की पुलिस ने 48 घंटे के भीतर एक गिरोह का परदाफाश किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर को यूको बैंक, बछवाड़ा से 43 सौ हजार रुपये निकाल कर वापस घर जा रहे भरौल निवासी किसान अरुण कुंवर को अरबा पुल के समीप अपराधियों ने पिस्तौल दिखा […]
बछवाड़ा. लूटकांड में बछवाड़ा थाने की पुलिस ने 48 घंटे के भीतर एक गिरोह का परदाफाश किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर को यूको बैंक, बछवाड़ा से 43 सौ हजार रुपये निकाल कर वापस घर जा रहे भरौल निवासी किसान अरुण कुंवर को अरबा पुल के समीप अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर लूट लिया था. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोकामा बलहपुर निवासी अमन कुमार एवं ललन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. छानबीन के क्रम में उक्त लुटेरों की संलिप्तता लखीसराय थाना कांड संख्या-717/14 लूटकांड व बछवाड़ा थाना कांड संख्या-195/14 लूटकांड समेत विभिन्न थानों के कांडों में संलिप्तता होने की उम्मीद है.