रेलवे ट्रैक पर मिली नवजात बच्ची

पुलिस पदाधिकारियों ने पीएचसी में भरती करायाबछवाड़ा. सर्द भरी रात में जो मां अपने जिगर के टुकड़े को सीने से लगा कर रखती है, वहीं एक कुंवारी मां ने ममता व मानवता को शर्मसार करते हुए अपनी नवजात बच्ची को कड़ाके की ठंड भरी रात में शनिवार की देर रात बछवाड़ा 22 बी रेलवे गुमटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

पुलिस पदाधिकारियों ने पीएचसी में भरती करायाबछवाड़ा. सर्द भरी रात में जो मां अपने जिगर के टुकड़े को सीने से लगा कर रखती है, वहीं एक कुंवारी मां ने ममता व मानवता को शर्मसार करते हुए अपनी नवजात बच्ची को कड़ाके की ठंड भरी रात में शनिवार की देर रात बछवाड़ा 22 बी रेलवे गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक पर फेंक कर भाग गयी. रेल पथ में रात्रि पैट्रोलिंग करनेवाले की मैन ने ट्रैक पर रोती अबोध बच्ची को देखा. उसने इसकी सूचना बगल में रहे रहे रेलवे कॉलोनीवासियों को दी. रेल कॉलोनी के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बच्ची को देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी. आरपीएफ प्रभारी लालबाबू तिवारी, जीआरपी के थानाध्यक्ष दिगंबर सिंह, एएसआइ कमलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त नवजात बच्ची को पीएचसी बछवाड़ा में भरती कराया. रविवार की सुबह घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी.

Next Article

Exit mobile version