स्वयंसेवी उन्मुखीकरण शिविर लगा

बलिया. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बरवीघी में बड़ी वलिया उत्तरी पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं का स्वयं सेवक उन्मुखीकरण शिविर लगा.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव विजय कुमार सिंह ने किया.जिसमें 100 बच्चों स्वयंसेवक की उपस्थिति रही, जिसमें स्वयं सेवकों को साक्षर बनाने को कहा.एवं पखवारा में बैठक करने को कहा.मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 10:02 PM

बलिया. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बरवीघी में बड़ी वलिया उत्तरी पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं का स्वयं सेवक उन्मुखीकरण शिविर लगा.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव विजय कुमार सिंह ने किया.जिसमें 100 बच्चों स्वयंसेवक की उपस्थिति रही, जिसमें स्वयं सेवकों को साक्षर बनाने को कहा.एवं पखवारा में बैठक करने को कहा.मौके पर बड़ी वलिया उत्तरी, सालेहचक, नूरजमापुर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.वही वरीय प्रेरक दिलीप कुमार,आनंदी प्रसाद सिंह, वीणा,सरिता पूनम व सुजीत कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version