गरीबों के बीच कंबल वितरित
साहेबपुरकमाल. रविवार को दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति रहुआ में गरीबों के बीच कंबल वितरण समारोह एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल समस्तीपुर के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई संपत्ति नहीं है.निदेशक […]
साहेबपुरकमाल. रविवार को दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति रहुआ में गरीबों के बीच कंबल वितरण समारोह एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल समस्तीपुर के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई संपत्ति नहीं है.निदेशक मुरारी सिंह ने कहा कि हमारा संस्थान बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ जनकल्याण कार्य में भी अभिरू ची रखती है.इसलिए सभी पंचायतों में गरीबों को कंबल वितरण करने के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन कर रही है.समारोह को रहुआ पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी,ग्रामीण रामवदन सिंह, हरेराम सिंह, दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति रहुआ के अध्यक्ष बबलू सिंह ने भी संबोधित किया.मौके पर रूपेश,एमडी आजम, अर्पिता,सुमित,राजेश,प्रेम कुमार सुमन आदि उपस्थित थे.इस अवसर पर एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल समस्तीपुर द्वारा 50 गरीबों को कंबल वितरण किया गया.