एआइवाइएफ का 9वां अंचल सम्मेलन समाप्त

बेगूसराय (नगर). ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बेगूसराय अंचल का 9वां अंचल सम्मेलन चंदेश्वरीनगर सीताराम उच्च विद्यालय रजौड़ा में संपन्न हुआ. इस मौके पर एआइवाइएफ के जिला सचिव रामनरेश महतो ने किया. सम्मेलन की अध्यक्षता वशिष्ठ शर्मा ने की. इस मौके पर उद्घाटन करते हुए संगठन के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष अनिल कुमार अंजान ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 10:02 PM

बेगूसराय (नगर). ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बेगूसराय अंचल का 9वां अंचल सम्मेलन चंदेश्वरीनगर सीताराम उच्च विद्यालय रजौड़ा में संपन्न हुआ. इस मौके पर एआइवाइएफ के जिला सचिव रामनरेश महतो ने किया. सम्मेलन की अध्यक्षता वशिष्ठ शर्मा ने की. इस मौके पर उद्घाटन करते हुए संगठन के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष अनिल कुमार अंजान ने कहा कि विचारहीन संस्कृति विहीन राजनीति के दलदल में इस देश को भाजपा फंसाना चाह रही है. देश के युवाओं को संघर्ष करने की जरू रत है. इस मौके पर जिला मंत्री रामनरेश महतो, जिलाध्यक्ष पुष्पज कुमार पुष्पक, रंजन कुमार, उप मेयर राजीव रंजन, एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा, अमित कुमार, नवीन कुमार, लक्ष्मी कुमारी, रामविलास कुमार समेत अन्य लोगों ने अपने विचारों को रखा. सम्मेलन के अंत में 25 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया. जिसमें रामदुलार ठाकुर को अध्यक्ष एवं रितेश कुमार को सचिव बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष के रू प में मो इकबाल, फूल कुमारी, रामशंकर ठाकुर, सहायक सचिव प्रमोद यादव, दुर्गेश कुमार, रामविलास महतो को बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version