Begusarai News : बछवाड़ा व तेघड़ा में पहले दिन 25 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
Begusarai News : प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर तीसरे चरण का नामांकन शनिवार से शुरू हो गया.
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर तीसरे चरण का नामांकन शनिवार से शुरू हो गया. नामांकन के पहले दिन प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर भवन में बनाए गए नामांकन काउन्टर पर अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसरों में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. नामांकन को लेकर प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावक, गवाह समेत समर्थकों से प्रखंड मुख्यालय परिसर खचाखच भरा रहा. पहले दिन चिरंजीवीपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं दादुपुर पंचायत से एक प्रत्याशी अतुल कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया वहीं प्रबंध कार्यकारणी सदस्य पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया. रानी तीन पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी सुशील कुमार राय समेत 11 सदस्यीय प्रबंध कार्यकारणी पद के लिए नामांकन कराया वहीं रुदौली पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार सिंह समेत 10 प्रबंध कार्यकारणी सदस्यों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं रानी एक पंचायत से प्रबंध कार्यकारणी पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ रही. पूरे दिन प्रत्याशी अपने वाहन व काफिले के साथ आकर नामांकन पत्र दाखिल करते रहे, जिससे पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 16, 17 और 18 नवम्बर को की जायगी. वहीं 19 और 20 नवम्बर को संवीक्षा की जायगी. 22 नवम्बर को नाम वापसी एवं प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायगा. 29 नवम्बर को चुनाव करायी जायगी और 30 नवम्बर को बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में मतगणना की जायगी.
तेघड़ा प्रखंड में बनाये गये हैं पांच टेबल : तेघड़ा.
शनिवार को प्रखंड में पैक्स चुनाव की प्रक्रिया को लेकर नामांकन शुरू हो गई. नामांकन को लेकर अटल कलाम भवन के सभागार में पांच टेबल लगाया गया था. नामांकन के पहले दिन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुबह से ही प्रत्याशी सहित उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए बरौनी एक पंचायत से एक प्रत्याशी एवं चकदाद नगर परिषद तेघड़ा से एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं प्रबंधकारिणी समिति के लिए गौरा एक पंचायत से अत्यंत पिछड़ा वर्ग अन्य में एक प्रत्याशी, अनुसूचित जाति वर्ग अन्य में एक प्रत्याशी, अनुसूचित जाति महिला में एक प्रत्याशी एवं पिछड़ा वर्ग अन्य में एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक और एक समर्थक को ही अंदर जाने की अनुमति थी. नामांकन कर बाहर निकले प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत की तैयारी थी. पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 16 ,17 और 18 नवंबर तक चलेगी एवं 19 और 20 नवंबर को नामांकन दाखिल किए गए प्रपत्र की समीक्षा की जाएगी. 22 नवंबर को नामांकन किये अभ्यर्थियों की नाम वापसी होगी और उसी दिन उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. 29 नवंबर को मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी और 30 नवंबर की सुबह आठ से प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में मतगणना की प्रक्रिया उपरांत अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ तेघड़ा के द्वारा विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.भगवानपुर में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं :
भगवानपुर. पैक्स चुनाव को लेकर तीसरे चरण में हो रहे नामांकन के पहले दिन शनिवार को एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में तीन काउंटर बनाया गया था. माना गया कि शनिवार होने को लेकर एक भी अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ. पूरे दिन कर्मियों के द्वारा अभ्यर्थियों का इंतजार करना पड़ा. फिर भी नामांकन शून्य रहा. इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर तीसरे चरण में हो रहे नामांकन के पहले दिन एक भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया है. नामांकन को लेकर तैयारी पूर्ण है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 14 पैक्सों में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 29 नवंबर को मतदान होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है