भाकपा का 12वां शाखा सम्मेलन समाप्त

साहेबपुरकमाल . भाकपा सनहा पश्चिम शाखा का 12वां शाखा सम्मेलन जमींदार महतो के दरवाजे पर संपन्न हुआ.इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य तनवीर अहमद ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का उद्घाटन किया, जबकि पुष्प कुमार पुष्प की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए तनवीर अहमद ने कहा कि एक तरफ केंद्र में झूठ-फरेब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 5:02 PM

साहेबपुरकमाल . भाकपा सनहा पश्चिम शाखा का 12वां शाखा सम्मेलन जमींदार महतो के दरवाजे पर संपन्न हुआ.इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य तनवीर अहमद ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का उद्घाटन किया, जबकि पुष्प कुमार पुष्प की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए तनवीर अहमद ने कहा कि एक तरफ केंद्र में झूठ-फरेब और धार्मिक उन्माद फैलानेवाली सरकार है तो दूसरी तरफ राज्य में भ्रष्टाचार और जातिवाद को बढ़ावा देनेवाली सरकार है. इसलिए भाकपा का संगठन का विस्तार और मजबूत संगठन निर्माण मुख्य योजना है. सम्मेलन में निवर्तमान शाखा मंत्री अली अकबर काजमी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवदेन पर गंभीर चर्चा की गयी. सम्मेलन में राजेश कुमार सुमन को शाखा मंत्री एवं नौशाद आलम को सहायक शाखा मंत्री बनाया गया. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, अजीत कुमार, पवन ठाकुर, राम प्रसन्न राय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version