विद्यालयों में राशि उपलब्ध करायी गयी

तेघड़ा . बीआरसी में प्रखंडाधीन प्राथमिक व मध्य विद्यालय की कक्षा एक एवं दो के लिए 28 लाख, 45 हजार, 200 रुपये राशि उपलब्ध करा दी गयी है. वर्ग 6-8 के एपीएल की 6090 छात्राओं तथा 1513 छात्रों को छात्रवृत्ति हेतु 53 लाख, 22 हजार एक सौ रुपये का आवंटन किया गया है. वर्ग 6-8 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 5:02 PM

तेघड़ा . बीआरसी में प्रखंडाधीन प्राथमिक व मध्य विद्यालय की कक्षा एक एवं दो के लिए 28 लाख, 45 हजार, 200 रुपये राशि उपलब्ध करा दी गयी है. वर्ग 6-8 के एपीएल की 6090 छात्राओं तथा 1513 छात्रों को छात्रवृत्ति हेतु 53 लाख, 22 हजार एक सौ रुपये का आवंटन किया गया है. वर्ग 6-8 छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक मद में 12 लाख 60 हजार 4 सौ रुपये तथा मुख्यमंत्री बालक-बालिका पोशाक योजना मद में कक्षा तीन से पांच तक 65 लाख, 12 हजार 5 सौ रुपये प्राप्त हुए हैं. इसके अतिरिक्त कक्षा 1 से 5 तक 1 5 सौ 34, पांच से छह तक 9 सौ 64 तथा कक्षा 7-8 की छात्राओं के लिए 15 लाख 53 हजार 4 सौ रुपये राशि उपलब्ध करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version