भाकपा का शाखा सम्मेलन समाप्त

छौड़ाही . भाकपा जिला सचिव मंडल सदस्य अशोक सिंह ने नारायणपीपड़ गांव में आयोजित पार्टी के शाखा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सांगठनिक एकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सामंतवादी व पूंजीवादी ताकतों के सामने भाकपा कभी नहीं झुकेगी. जन सरोकार से जुड़ीं समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:02 PM

छौड़ाही . भाकपा जिला सचिव मंडल सदस्य अशोक सिंह ने नारायणपीपड़ गांव में आयोजित पार्टी के शाखा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सांगठनिक एकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सामंतवादी व पूंजीवादी ताकतों के सामने भाकपा कभी नहीं झुकेगी. जन सरोकार से जुड़ीं समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करती रहेगी. सम्मेलन की शुरुआत कॉमरेड डोमी सहनी ने झंडोत्तोलन कर किया. अध्यक्षता वीणा देवी, डोमी सहनी व सीताराम पंडित की अध्यक्ष मंडली ने की. सर्वसम्मति से बन्नी सहनी को पार्टी का नया शाखा मंत्री व नाथो यादव को सहायक शाखा मंत्री चुना गया. साथ ही तेरह सदस्यीय कार्यकारिणी भी गठित की गयी. समापन भाषण जिला सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र सहनी ने दिया. संचालन कॉमरेड उमेश चौरसिया कर रहे थे. सम्मेलन में भाकपा नेता विमलेश चौधरी, पंसस अरुण पासवान, सुनील पोद्दार, लालबहादुर राम समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version