तसवीर-सड़क का शिलान्यास करते विधायकतसवीर-18खोदाबंदपुर . प्रखंड क्षेत्र की दौलतपुर एवं सागी पंचायतों में सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायिका मंजु वर्मा ने किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क विकास योजना के अंतर्गत सागी पंचायत की नुरू ल्लापुर पंचायत में मो माजिद के घर से सुरेश राम के घर तक एवं मोहनपुर गांव में सीताराम महतो के कुंआ से ब्रजकिशोर महतो के घर तक साथ ही दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में कमलदेव यादव के घर से सुखदेव यादव के घर तक पीसीसी सड़क बनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त योजना के निर्माण पर 22 लाख 18 हजार रुपये खर्च आयेंगे. इस मौके पर सागी पंचायत के मुखिया रामनरेश पासवान, दौलतपुर पंचायत के मुखिया रामजीवन महतो, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, पंसस जावेद अली, मुखिया रामपदारथ महतो, चंद्रशेखर वर्मा,बबलू कुमार राणा, विपिन कुमार मिश्रा, अमरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास
तसवीर-सड़क का शिलान्यास करते विधायकतसवीर-18खोदाबंदपुर . प्रखंड क्षेत्र की दौलतपुर एवं सागी पंचायतों में सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायिका मंजु वर्मा ने किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क विकास योजना के अंतर्गत सागी पंचायत की नुरू ल्लापुर पंचायत में मो माजिद के घर से सुरेश राम के घर तक एवं मोहनपुर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है