भाकपा का शाखा सम्मेलन समाप्त

मंसूरचक. भाकपा शाखा मंसूरचक का 24वां सम्मेलन दशरथपुर मध्य विद्यालय बैधनाथ ईश्वर नगर में आयोजित किया गया.झंडोत्तोलन गंगा सिंह ने किया.उसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की.सम्मेलन का उदघाटन पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया.एवं संगठन पर विस्तृत चर्चा की.अध्यक्षता रामसागर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:02 PM

मंसूरचक. भाकपा शाखा मंसूरचक का 24वां सम्मेलन दशरथपुर मध्य विद्यालय बैधनाथ ईश्वर नगर में आयोजित किया गया.झंडोत्तोलन गंगा सिंह ने किया.उसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की.सम्मेलन का उदघाटन पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया.एवं संगठन पर विस्तृत चर्चा की.अध्यक्षता रामसागर ईश्वर ने किया.सर्वसम्मति से शाखा सचिव रमेशचंद्र पासवान, उपशाखा सचिव अशोक गुप्ता, रंजीत महतो समेत 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.समापन भाषण विधायक अवधेश कुमार राय ने किया.मौके पर अंचलमंत्री रामाधार ईश्वर, रामचंद्र महतो, रामबालक महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version