कन्या विवाह योजना शिविर लगा
तस्वीर-चेक वितरित करते बीडीओ तस्वीर-16मटिहानी . प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन सभागार में कन्या विवाह योजना के तहत शिविर आयोजित कर वर्ष 2011 एवं 2012 का राशि वितरण किया गया. शिविर में रामदीरी पंचायत-एक के लाभार्थी,रामदीरी-दो का 10,रामदीरी-तीन का 5. रामदीरी चार का 36,सिहमा का 16 लाभार्थियों को बीडीओ भरत कुमार सिंह के द्वारा पांच-पांच […]
तस्वीर-चेक वितरित करते बीडीओ तस्वीर-16मटिहानी . प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन सभागार में कन्या विवाह योजना के तहत शिविर आयोजित कर वर्ष 2011 एवं 2012 का राशि वितरण किया गया. शिविर में रामदीरी पंचायत-एक के लाभार्थी,रामदीरी-दो का 10,रामदीरी-तीन का 5. रामदीरी चार का 36,सिहमा का 16 लाभार्थियों को बीडीओ भरत कुमार सिंह के द्वारा पांच-पांच हजार का चेक वितरण किया गया.वही लाभार्थियों के बीच चेक मिलने से उनके चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी.इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख वाल्मीकि सिंह, जिला के वरीय उपसमाहर्ता मनोज कुमार, सीओ आदित्य कुमार दास, पंचायत सेवक अशोक प्रसाद सिंह, मणिभूषण सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.