सनराइज मंझौल बीपीएल के सेमीफाइनल में पहुंचा

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच सनराइज मंझौल एवं बलिया लॉयन्स क्लब के बीच खेला गया. जिसका विधिवत उद्घाटन आदित्य राज ने किया. इस मौके पर टॉस जीतकर बलिया लॉयन्स क्लब के द्वारा बल्लेवाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 165 रन बनाया. जवाब में उतरी सनराइज मंझौल ने 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 11:02 PM

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच सनराइज मंझौल एवं बलिया लॉयन्स क्लब के बीच खेला गया. जिसका विधिवत उद्घाटन आदित्य राज ने किया. इस मौके पर टॉस जीतकर बलिया लॉयन्स क्लब के द्वारा बल्लेवाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 165 रन बनाया. जवाब में उतरी सनराइज मंझौल ने 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर मैच को जीत लिया. इस मौके पर सनराइज मंझौल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगर निगम के मेयर संजय सिंह, उप मेयर राजीव रंजन ने संयुक्त रू प से प्रदान किया. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार वीरेश, प्रेमरंजन पाठक, दिलजीत कुमार, डब्ल्यू सिंह, अजीत चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर मैच का आंखो देखा हाल शिक्षक चंद्रशेखर कुमार एवं मो जावेद ने सुनाया. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल के तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version