आधार कार्ड बनाने को लेकर उमड़ी भीड़

गढ़हारा. गढ़हारा रेलवे कॉलोनी के विनोद भवन, ठकुरीचक ,आर्यसमाज रोड स्थित कई अन्य जगहों पर आम आदमी का अधिकार आधार कार्ड बनाने को लेकर सभी केंद्रो पर काफी भीड़ देखी गयी.जबकि गढ़हारा स्थित विनोद भवन में आधार कार्ड बनाने को लेकर परिसर में छह केंद्र बनाये गये.जिसमें उपस्थित लोगों को आधार का रजिस्ट्रेशन कराने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 11:02 PM

गढ़हारा. गढ़हारा रेलवे कॉलोनी के विनोद भवन, ठकुरीचक ,आर्यसमाज रोड स्थित कई अन्य जगहों पर आम आदमी का अधिकार आधार कार्ड बनाने को लेकर सभी केंद्रो पर काफी भीड़ देखी गयी.जबकि गढ़हारा स्थित विनोद भवन में आधार कार्ड बनाने को लेकर परिसर में छह केंद्र बनाये गये.जिसमें उपस्थित लोगों को आधार का रजिस्ट्रेशन कराने में सुविधा है.मौके पर गोपीनाथ साह, वृकेट पांडेय, राकेश कुमार सहित अन्य सामाजिक लोग मौजूद थे.