जप्त किये गये गेहूं से लदा ट्रक विवाद में फंसा
चेरियाबरियारपुर. चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने गेहूं से लदे ट्रक काला बाजारी के आरोप में जप्त कर लिया.जबकि उक्त गेहूं से लदे ट्रक के बारें में गोविंद कुमार साह ने एक आवेदन थाना में देकर कहा किसानों से खुदरा खरीद कर मां जयमंगला स्टोर खांजहापुर के यहां बेचने की बात कही है.इस विद्यालय में […]
चेरियाबरियारपुर. चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने गेहूं से लदे ट्रक काला बाजारी के आरोप में जप्त कर लिया.जबकि उक्त गेहूं से लदे ट्रक के बारें में गोविंद कुमार साह ने एक आवेदन थाना में देकर कहा किसानों से खुदरा खरीद कर मां जयमंगला स्टोर खांजहापुर के यहां बेचने की बात कही है.इस विद्यालय में परोरा पंचायत के लगभग 40 किसानों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन व्यापारियों ने दी है.पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.