फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त होगी
साहेबपुरकमाल . जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक की गयी, जिसमें फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक बने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रघुनाथपुर निवासी सुभाष प्रसाद का सेवा समाप्त करने का फैसला लिया गया और उसकी अनुशंसा उच्चाधिकारी को भेज दिया गया. प्रमुख सीताराम सहनी की अध्यक्षता में […]
साहेबपुरकमाल . जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक की गयी, जिसमें फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक बने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रघुनाथपुर निवासी सुभाष प्रसाद का सेवा समाप्त करने का फैसला लिया गया और उसकी अनुशंसा उच्चाधिकारी को भेज दिया गया. प्रमुख सीताराम सहनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर उक्त शिक्षक को सेवामुक्त करने का फैसला लिया. डीएम के पत्र मिलते ही नियोजन इकाई में खलबली मच गयी और अंतत: सोमवार को बैठक कर कार्रवाई करते हुए अनुशंसा जिले को भेज दी गयी. बैठक में प्रमुख के अलावा बीडीओ उपेंद्र विश्वास, बीइओ रामानुज सिंह, नियाज कौशर चांद एवं चंदे लाल टुड्डू भी शामिल थे.