सेवानिवृत्त शिक्षक का दो लाख रुपये से भरा बैग गायब किया
बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में सोमवार को बैंक से घर जाने के क्रम में तेयाय थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामाकांत चौधरी का दो लाख रुपये से भरा बैग बदमाशों ने गायब कर दिया. घटना के संबंध में पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की […]
बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में सोमवार को बैंक से घर जाने के क्रम में तेयाय थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामाकांत चौधरी का दो लाख रुपये से भरा बैग बदमाशों ने गायब कर दिया. घटना के संबंध में पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा के थानाध्यक्ष अमरनाथ झा ने बताया कि पीडि़त शिक्षक स्टेट बैंक, तेघड़ा की शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रुपये से भरा बैग, पासबुक तथा अन्य जरूरी कागजात बदमाशों ने गायब कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.