ठंड से महिला समेत दो लोगों की मौत

साहेबपुरकमाल . शीतलहर की चपेट में आने से रहुआ निवासी किस्टो दास की 30 वर्षीया पत्नी कविता देवी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति बाहर मजदूरी करता है और कविता देवी खेत में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती थी. इसी बीच सोमवार की शाम जब उसको ठंड लग गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

साहेबपुरकमाल . शीतलहर की चपेट में आने से रहुआ निवासी किस्टो दास की 30 वर्षीया पत्नी कविता देवी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति बाहर मजदूरी करता है और कविता देवी खेत में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती थी. इसी बीच सोमवार की शाम जब उसको ठंड लग गया तो उसने ठंड से राहत पाने के लिए भूसकार में लेट गयी. इसके बाद भी वह नहीं बच पायी. सूचना मिलने पर भाजपा नेता सुरेंद्र विवेक ने पीडि़त परिवार से मिल कर सांत्वना दिया और दाह-संस्कार दो हजार रुपये प्रदान किये. उन्होंने आपदा राहत कोष से एक लाख रुपये सहायता देने की मांग सरकार से की है. दूसरी ओर रघुनाथपुर निवासी 50 वर्षीय अशोक कुमार की भी हजारीबाग से घर वापस लौटने के क्रम में ठंड लगने से मौत हो जाने का समाचार मिला है.