अग्नितिरिया नाटक मंचन
तसवीर-नाटक का मंचन करते कलाकारतसवीर-20बेगूसराय(नगर). पांचवे आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के सातवें दिन भरत नाट्य कला केंद्र, पूर्णिया अग्नितिरिया का मंचन दिनकर भवन में मिथिलेश राय के निर्देशन में किया गया. बिहार के लेखक रवींद्र भारती के द्वारा लिखित नाटक अग्नि तिरिया, ऋ गवैदिक काल के बाद पर आधारित है. इस काल में ब्राह्मण, पुरोहित […]
तसवीर-नाटक का मंचन करते कलाकारतसवीर-20बेगूसराय(नगर). पांचवे आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के सातवें दिन भरत नाट्य कला केंद्र, पूर्णिया अग्नितिरिया का मंचन दिनकर भवन में मिथिलेश राय के निर्देशन में किया गया. बिहार के लेखक रवींद्र भारती के द्वारा लिखित नाटक अग्नि तिरिया, ऋ गवैदिक काल के बाद पर आधारित है. इस काल में ब्राह्मण, पुरोहित वर्ग समाज में श्रेष्ठ माने जाते थे. सत्ता पर आसीन सत्तापक्ष भी पुरोहितों से पूछ कर ही कोई कार्य किया करते थे. अग्नि तिरिया में गंधर्व कन्याओं को दरसाया गया है, जो स्वछंद और स्वतंत्र थी. इस नाटक में नारी स्वतंत्रता की छटपटाहट और वर्ग भेद संघर्ष को दिखाया गया है.